Uttarnari header

कोटद्वार : वाहन दुर्घटनाग्रस्त में घायलों के लिए देवदूत बन पहुंची पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 28 अक्टूबर को रात्रि के समय थाना कोटद्वार को सूचना मिली कि “चरेख गाँव से पहले एक Triber वाहन गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही थाना कोटद्वार पुलिस, एस.डी.आर.एफ. और फायर सर्विस टीम बिना देर किए घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घने अंधेरे और कठिन भू-भाग में टोर्च की हल्की रोशनी और अटूट हिम्मत के सहारे जवानों ने खाई में उतरकर राहत कार्य प्रारंभ किया।

स्थानीय लोगों के सहयोग से संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए, टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद चार घायलों को स्ट्रेचर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से राजकीय अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।


नाम पता घायल व्यक्ति

 1.आमिर पुत्र निसार निवासी- रमपुरा नजीबाबाद बिजनौर उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष,

 2. सलमान पुत्र हबीब अहमद नि0- सरवर कालोनी नजीबाबाद उपरोक्त उम्र-26 वर्ष, 

3. नदीम अंसारी पुत्र अनीस    निवासी- अमान नगर नजीबाबाद बिजनौर   

4.अमान पुत्र फैजल नि0- रमपुरा कालोनी नजीवाबाद बिजनौर उम्र-24 वर्ष नजीबाबाद से

Comments