Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार पुलिस ऑन रोड एक्शन, 6 शराबी चालकों के वाहन सीज, लाइसेंस होंगे निरस्त

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना/कोतवाली क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु निरंतर सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है।

अभियान के दौरान जनपद के समस्त पुलिस टीमों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 चालकों (कोटद्वार–04, पौड़ी–02) के वाहनों को मौके पर सीज करते हुए चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। इसके अतिरिक्त दैनिक कार्यवाही में रैश ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट वाहन चलाना, तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले कुल 15 चालकों (यातायात कोटद्वार–09, लक्ष्मणझूला–04, पौड़ी–01, कोटद्वार–01) के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। जनपदभर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 53 वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही अमल में लाई गई है।

पौड़ी पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके और सभी की यात्रा सुरक्षित रहे।

Comments