उत्तर नारी डेस्क
नैनीताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाई गयी नाबालिग के गर्भवती होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आपको बता दें, कि नैनीताल जिले के बीडी पांडे अस्पताल में बीते मंगलवार को यह चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां पेट दर्द की शिकायत को लेकर उपचार के लिए पहुंची 16 वर्षीय नाबालिग की अल्ट्रासाउंड जांच की गयी। जिस में उसके एक माह की गर्भवती होने की जानकारी मिली।
डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी और तत्काल नैनीताल पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और किशोरी व उसकी मां से इस संबंध में गहनता से पूछताछ की। यह खबर सुनते ही किशोरी की मां और परिवार के अन्य सदस्य पूरी तरह से स्तब्ध रह गए।
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई आधिकारिक तहरीर (शिकायत) नहीं मिली है। हालांकि, अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने आश्वस्त किया कि पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग के गर्भवती होने की यह घटना स्थानीय समाज और प्रशासन के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। यह मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया जाएगा, क्योंकि पीड़िता नाबालिग है। पुलिस अब किशोरी के बयान दर्ज करने और घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल करने में जुटी है ताकि पता चल सके कि इसके पीछे कौन जिम्मेदार है।



