Uttarnari header

uttarnari

UKSSSC पेपर लीक मामले में CBI जाँच की अधिसूचना जारी

उत्तर नारी डेस्क 

UKSSSC पेपर लीक मामले में 36 दिन बाद धामी सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी कर दी है। अब सीबीआई की टीम जल्द ही उत्तराखण्ड पहुंचकर जांच की कमान अपने हाथ में लेगी।

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई वर्तमान में जांच कर रही एसआईटी टीम से सभी दस्तावेज और साक्ष्य अपने कब्जे में लेगी तथा कुछ लोगों पर जल्द एक्शन हो सकता है। इससे पहले, 11 अक्टूबर को सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपी थी। रिपोर्ट मिलने के कुछ घंटे बाद ही UKSSSC ने परीक्षा रद्द कर दी थी।

रिपोर्ट में छात्रों की जनसुनवाई और साक्ष्यों के आधार पर अनियमितताओं का खुलासा किया गया था। वहीं, प्रदेशभर में हुए छात्रों के आंदोलनों और धरनों के बाद सीएम धामी ने सीबीआई जांच की बात कही। जिसके बाद राज्य सरकार में केंद्र को सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा था।

Comments