उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा “नशामुक्त अभियान के अंतर्गत जनपद में मादक पदार्थों एवं ड्रग्स तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अवैध रूप से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध सघन चैकिंग एवं वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए।
उक्त निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30 सितम्बर को रात्रि में थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत कीर्तिनगर पुल के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार युवक पंकज सिंह रावत, निवासी-उफल्डा श्रीनगर को 5.17 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर वहान (स्कूटी) को सीज किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह स्मैक को रामपुर उत्तर प्रदेश से श्रीनगर में सप्लाई करने हेतु लाया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0- 64/2025, धारा- 8/21/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत कोतवाली श्रीनगर में नशा तस्करों के खिलाफ वर्ष 2025 में अबतक कुल 08 अभियोग पंजीकृत कर 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा नशा तस्करो के खिलाफ लगातार चैकिंग अभियान जारी है।
अभियुक्त का नाम पता
पंकज सिंह रावत (उम्र 30 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र सिंह रावत, निवासी- आंचल डेरी, उफल्डा श्रीनगर, जनपद- पौड़ी गढ़वाल
बरामद माल
1. 5.17 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभाग 1,55,000 लाख रू0/-)
2. स्कूटी होण्डा ऐक्टीवा
पंजीकृत अभियोग
1-मु0अ0सं0- 64/2025, धारा- 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट