Uttarnari header

uttarnari

पौडी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल लविश कुंवर ने वुशु में जीता रजत पदक

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 08 से 16 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित ‘10वें ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर’ में जनपद पौड़ी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल लविश कुंवर ने वुशु प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (Silver Medal) हासिल किया है। यह उपलब्धि जनपद पौड़ी गढ़वाल ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार राज्य व राष्ट्र का नाम गौरवान्वित करने हेतु प्रेरित किया साथ ही समस्त पौड़ी पुलिस परिवार की ओर से लविश को हार्दिक बधाई एवं भविष्य हेतु बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Comments