Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी के SSP लोकेश्वर सिंह का हुआ ट्रांसफर, सर्वेश पंवार होंगे नए कप्तान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में हुए प्रशासनिक फेरबदल के तहत पौड़ी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लोकेश्वर सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार को पौड़ी का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। नए एसएसपी सर्वेश पंवार जल्द ही पौड़ी में कार्यभार संभालेंगे।

लोकेश्वर सिंह का ट्रांसफर इसलिए किया गया है क्योंकि उनका चयन संयुक्त राष्ट्र (UN) से सम्बद्ध एक अंतरराष्ट्रीय संगठन में हुआ है। वे अब शांति स्थापना, संस्थागत अखंडता और सतत विकास जैसे वैश्विक क्षेत्रों में योगदान देंगे।

2014 बैच के आईपीएस अधिकारी लोकेश्वर सिंह ने पिछले 11 वर्षों के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस में हरिद्वार, देहरादून, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में उत्कृष्ट सेवाएँ दी हैं।

Comments