उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार जिले के रुड़की में आस मोहम्मद नाम के युवक की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि, दूसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है।बताया जा रहा है आस मोहम्मद के प्रेमिका के मंगेतर ने अपने भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल, पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
बता दें, रामपुर कोतवाली गंगनहर निवासी मौ0 इसरार द्वारा तहरीर दी गई कि “मेरा पुत्र आश मौहम्मद 26 अक्टूबर को समय लगभग 7 बजे के करीब घर से खाना खा कर व अपना मोबाईल साथ लेकर बाहर गया था।
एक बार बात होने के बाद दोबारा कॉल की तो फोन की घंटी बजी किन्तु फोन नही उठा। तलाश कर कॉल मिलाने पर फोन बन्द आ रहा था। अगले दिन पता चला की बेटे को अस्तग नाम के युवक ने फोन कर बुलाया गया था और फिर अपने साथियो के साथ मिलकर गन्ने के खेत में ले जाकर गला रेत उसकी हत्या कर दी।
प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली गंगनहर में मु0अ0स0 537/2025 धारा 103(1) BNS पजीकृत किया गया। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर प्रकरण के खुलासे एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की गई।
लगातार प्रयास कर रही पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नामजद हत्यारोपी इंतजार उर्फ अस्तग भागने की फिराक में है और रेलवे स्टेशन रूड़की की ओर आने वाला है।
सूचना पर जाल बिछाते हुए पुलिस टीम ने इंतजार उर्फ अस्तग को रेलवे स्टेशन रूड़की के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाईल फोन, छुरी तथा घटना के समय आरोपी द्वारा पहनी हुई खून से सनी कमीज के साथ दबोचा।
आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि उसका अपनी पसंद की लड़की से रिश्ता तय हो गया था। इस बीच मंगेतर का किसी युवक से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिलने पर अस्तग ने उससे बात की तो मंगेतर ने बताया कि उसका अब आशु नामक युवक से कोई संबंध नही है। हत्यारोपी ने अपनी मंगेतर को नया मोबाइल और सिम देने के बाद उसपर तथा कथित प्रेमी पर भी नजर रखनी शुरु की थी।
इस बीच हत्यारोपी व मृतक का मिलना हुआ तो मृतक ने कुछ खास बात करने की बात कही तो दोनों की इंस्टाग्राम पर बात होने लगी। 26 अक्टूबर को हत्यारोपी ने रात के वक्त मृतक को इंस्टाग्राम पर कॉल कर गाँव में डांडी मे मन्दिर के पास मिलने को बुलाया। दोनों ने वहाँ पर बैठकर पहले सुल्फा पीया और नशा होने के बाद जब दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई तो मृतक ने हत्यारोपी को रिश्ता तोड़ने या फिर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।
जिसपर दोनों के बीच गुत्थम गुत्था हुई तो हत्यारोपी ने अपने पास रखा चाकू निकाल मृतक के गले मे लगा दिया और अपने भाई को मौके पर बुलाकर गला घोंटकर मृतक की हत्या कर दी। इसके बाद लाश को गन्ने के खेत मे ले जाकर चाकू से गला रेत दिया। मामले में फरार चल रहे अस्तग के भाई की तलाश में भी पुलिस टीम सरगर्मी से जुटी हुई है।
नाम पता आरोपित
इंतज़ार उर्फ अस्तग पुत्र मुमताज, निवासी ग्राम रामपुर, कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार (उम्र 20 वर्ष)
क्लास का ताला तोड़कर बच्चे को निकाला बाहर, जानें पूरा मामला
हरिद्वार के रूड़की से एक हैरान और परेशान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षकों और स्कूल स्टाफ की बड़ी लापरवाही के चलते बच्चा क्लास के अंदर ही बंद रह गया और पूरा स्कूल खाली हो गया। बच्चा जब चीख चीख कर रोया तो, स्कूल के पास रहने वाले लोगों को आवाज सुनाई दी। जिसके बाद स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे और क्लास का ताला तोड़कर छात्र को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार जिले के रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मकतूलपुरी के पास रहने वाला नमन अम्बर तालाब स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर -12 में पढ़ता है। दरअसल बीते सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद नमन क्लासरूम में ही बंद हो गया। वहीं के शाम करीब 3:00 के आसपास लोगों ने स्कूल में किसी बच्चे की बचाओ बचाओ कहते हुए रोने की आवाज सुनी। इस दौरान जैसे ही लोग गेट तक पहुंचे तो उन्हें बच्चे की आवाज और स्पष्ट रूप से सुनाई देने लगी जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी।
पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कक्षा का ताला तोड़ा तो वो अंदर का नजारा देखकर सहम गए। कक्षा के अंदर बच्चा डरा सहमा खडा था जिसे करीब 4:00 बाहर निकालकर उसके घर पहुँचाया गया। बताया जा रहा है कि दोपहर 2:30 स्कूल की छुट्टी के समय बच्चा कक्षा में ही सो गया था। शिक्षिकाओं ने बिना सभी छात्रों की उपस्थिति जांचे स्कूल बंद कर दिया। बच्चे ने अपना नाम नमन बताया। इसके बाद पुलिस ने उसे मकतूलपुरी के समीप स्थित उसके घर पर सुरक्षित पहुंचाया।
इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। स्कूल में करीब 30 बच्चे हैं। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। संबंधित शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बच्चे की आवाज किसी ने न सुनी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद विद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
बच्चा काफी सहम गया था। जब वह बाहर निकला तो घबराहट में कुछ बोल नहीं पाया। पुलिस ने प्यार से उसकी काउंसलिंग की तो वह सहज हुआ और इसके बाद अपने बैग से बोतल निकालकर पानी पीया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी।
कोटद्वार : दहेज हत्या जैसे जघन्य अपराध में पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बीती 9 अक्टूबर को वादी प्रेम सिंह निवासी-लैंसडाउन, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली लैंसडाउन में अपनी पुत्री अंकिता की दहेज हत्या के संबंध में मुकदमा मु0अ0सं0 Nil/2025, धारा 80, 103(i) BNS बनाम योगेश उर्फ आशू पंजीकृत कराया गया।
चूंकि मामला राजस्व क्षेत्र से संबंधित था, अतः उक्त अभियोग को राजस्व चौकी पट्टी तल्ला बदलपुर को भेजा गया। वादी उपरोक्त के शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर राजस्व चौकी पट्टी तल्ला बदलपुर में अपराध क्रमांक 01/2025 दर्ज किया गया। बाद वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार, उक्त प्रकरण को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में स्थानांतरित कर दिया गया, तथा विवेचना को क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को सुपुर्द किया गया। विवेचना के दौरान नामजद अभियुक्त योगेश उर्फ आशू की गिरफ्तारी हेतु धारा 55 BNSS के अंतर्गत नोटिस निर्गत किया गया था, किन्तु अभियुक्त लगातार गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा महिला सुरक्षा एवं दहेज उत्पीड़न जैसे अपराधों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, विवेचनाधिकारी/क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैंसडाउन के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण, सूचना तंत्र एवं निरंतर निगरानी के माध्यम से अभियुक्त की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी गई। टीम के सतत प्रयासों, कुशल रणनीति एवं त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप, उक्त दहेज हत्या मामले में नामजद अभियुक्त योगेश उर्फ आशू को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 01/2025 धारा 80 (2) BNS
नाम पता अभियुक्त
योगेश उर्फ आशू (उम्र 36 वर्ष) पुत्र स्व0 श्री नेत्र सिंह, निवासी- ग्राम ल्वीठा पट्टी तल्ला बदलपुर पोस्ट व तहसील, लैन्सडाउन



