Uttarnari header

बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले 13 मकान मालिकों पर लगाया ₹1.30 लाख का जुर्माना

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी गढ़वाल जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित करने तथा आमजन में विश्वास एवं सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा जनपदभर में व्यापक डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने मोहल्लों, बाजार क्षेत्रों, निर्माण स्थलों एवं आवासीय कॉलोनियों में घर-घर जाकर किरायेदारों, घरेलू सहायकों, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों तथा बाहरी व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन किया।

इसी क्रम में कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र में गठित पुलिस टीम ने अपर रोड, हनुमान मंदिर क्षेत्र, टम्टा मोहल्ला, अलकनन्दा विहार, एजेंसी मोहल्ला तथा गुरुद्वारा गली में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने कुल 135 किरायेदारों एवं मजदूरों का भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान 13 मकान मालिक (कोतवाली श्रीनगर-11 व महिला थाना-02) ऐसे पाए गए जिन्होंने अपने किरायेदारों का अनिवार्य पुलिस सत्यापन नहीं कराया था नियमों के उल्लंघन पर पुलिस द्वारा धारा-83 पुलिस एक्ट के तहत प्रत्येक पर ₹10,000 का चालान किया गया तथा कुल ₹1,30,000 की जुर्माना धनराशि माननीय न्यायालय को प्रेषित की गई।

अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया गया जिसमें सभी लोगों को बिना सत्यापन किसी भी व्यक्ति को किराये पर न रखने तथा घर या दुकान में किसी अज्ञात व्यक्ति को कार्य पर लगाने से पूर्व अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन अवश्य कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Comments