उत्तर नारी डेस्क
आज सुबह कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है, जहा एक डंपर गहरी खाई में गिर गया। पुलिस चौकी दुगड्डा से मिली सूचना के मुताबिक एक डंपर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिसमें सवार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दुगड्डा चौकी पुलिस और SDRF टीम मौके पर रेस्क्यू करने पहुंची। जहां पाया की डंपर संख्या UK14CA-3453 खाई में गिरा है, जिसमे एक व्यक्ति सवार था। SDRF मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ड्राइवर की पहचान धीरेंद्र रावत, पुत्र नरेंद्र रावत उम्र 36 साल बताई गई है।
कोटद्वार : फैक्ट्री में लगी आग, बड़ी जनहानि होने से बची
रात्रि में कोतवाली कोटद्वार को सूचना प्राप्त हुई कि कलाल घाटी स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई है। सूचना प्राप्त होते ही कोटद्वार अग्निशमन टीम को सूचित कर प्रभारी चौकी कलाल घाटी मय पुलिस टीम के साथ तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुए।
मौके पर पहुँचकर पाया गया कि फैक्ट्री के अंदर मौजूद एक कर्मचारी ने सेकने हेतु आग जलाई थी, जो असावधानीवश पास में रखे कबाड़ में फैल गई। कबाड़ में आग लगने से परिसर में धुआँ एवं लपटें फैलने लगी थीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर सर्विस टीम ने तुरंत आवश्यक फायर उपकरणों की मदद से आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया। पुलिस और फायर सर्विस की त्वरित एवं प्रभावी संयुक्त कार्यवाही से आग को पूरी तरह बुझा लिया गया, जिससे कोई जानमान माल की हानी होने से बच गई।
कोटद्वार : पुलिस ने वारंटी महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के साथ-साथ माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर-जमानती वारंटों (N.B.W.) की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित करते हुए संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं।
जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार से जारी फ़ौ0 वाद संख्या- 2044/22, धारा-138 NI Act से संबंधित अभियुक्ता अनीता देवी, निवासी- कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।



