Uttarnari header

uttarnari

बैकुंठ चतुर्दशी मेले में खाने को लेकर युवकों व स्टॉल मालिक के बीच हुई मारपीट, 5 युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 12 नवंबर को, रात्रि के समय बैकुंठ चतुर्दशी मेला, आवास विकास मैदान, श्रीनगर एक खाद्य स्टॉल पर खाने को लेकर कुछ युवकों व स्टॉल मालिक के बीच कहासुनी हो गई। शुरुआत में मामूली दिखने वाला विवाद कुछ ही मिनटों में आपसी झगड़े और मारपीट में बदल गया। इस दौरान झगड़े का एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया, जो कुछ ही समय में वायरल होने लगा।

श्रीनगर पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और दोनों पक्षों को शांत कराया। झगड़े में शामिल 05 व्यक्तियों (शिवम बंग्वाल,निवासी- अपर बाजार श्रीनगर, नरेश जैन निवासी- रामलीला मैदान श्रीनगर,  पवन कुमार निवासी- शास्त्री नगर हरिहरपुर, विश्वजीत कुमार निवासी- भोजपुर कोलनी व आशुतोष कुमार निवासी- भोजपुर कालोनी) को मौके पर गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कड़ी चालानी कार्यवाही की गई।


नाम पता अभियुक्त

1. शिवम बंग्वाल पुत्र स्व. कुशला नन्द बंगवाल निवासी GGIC रोड़ अपर बाजार श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल।

2. नरेश जैन पुत्र स्व.कैलाश चन्द्र जैन निवासी रामलीला मैदान श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल।

3. पवन कुमार निषाद पुत्र बच्चू लाल निषाद निवासी वार्ड नम्बर-7 शास्त्री नगर हरिहरपुर सन्तकबीर नगर।

4. विश्वजीत कुमार पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी मौहल्ला भोजपुर कोलनी चास जिला बोकारो झारखण्ड।

5. आशुतोष कुमार पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी मौहल्ला आशुतोष कुमार भोजपुर कालोनी चास थाना चास जिला बोकारो झारखण्ड।

Comments