Uttarnari header

uttarnari

असहाय घूम रहे बुजुर्ग को AHTU कोटद्वार व समाजसेवी ने दिलाया सहारा

 उत्तर नारी डेस्क 

बीते 7 नवंबर को एएचटीयू कोटद्वार की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सत्तीचौरी, कोटद्वार क्षेत्र में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति रामप्रसाद,निवासी अज्ञात कई दिनों से लावारिस अवस्था में घूम रहे हैं। ठंड के इस मौसम में बुजुर्ग व्यक्ति के पास न तो घर था, न गर्म कपड़े, न ही भोजन की कोई व्यवस्था।

सूचना मिलते ही एएचटीयू कोटद्वार की टीम तत्काल मौके पर पहुँची। समाजसेवी हिंदू नौटियाल के सहयोग से पुलिस टीम ने बुजुर्ग को दयनीय अवस्था से रेस्क्यू कर उन्हें आवश्यक भोजन, वस्त्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की। बुजुर्ग की सुरक्षा एवं स्थायी देखभाल को ध्यान में रखते हुए उन्हें “आशियाना राधा देवी वृद्ध आश्रम, समखाल, जयहरीखाल, में सुरक्षित रूप से दाखिल कराया गया।

इस दौरान एएचटीयू की टीम ने बुजुर्ग व्यक्ति से संवाद कर उनके पारिवारिक व व्यक्तिगत विवरण जानने का प्रयास किया, किन्तु वृद्ध व्यक्ति की स्मरण शक्ति कमज़ोर होने के कारण उनकी पहचान व पता स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा सका। फिलहाल पुलिस द्वारा उनके परिजनों की पहचान व संपर्क हेतु प्रयास जारी हैं।

Comments