Uttarnari header

uttarnari

भालू ने मचाया आतंक, घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में वन्य जीवों का आतंक जंगल से सटे पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ ज्यादा ही रहता है। हर दिन गुलदार भालू द्वारा हमला किए जाने के मामले सामने आते रहते हैं। 

इसी क्रम में अब दुखद खबर आज फिर राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से सामने आ रही है जहां मुनस्यारी में रविवार सुबह घास काट रही एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और भालू को जल्द पकड़ने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, मुनस्यारी के बोरागांव तोक कॉपा (तल्ला जोहार) निवासी बसंती देवी शाही (45 वर्ष) सुबह अपने घर के पास घास काट रही थीं। तभी झाड़ियों से निकले भालू ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। महिला को संभलने का मौका तक नहीं मिला और जंगली जानवर ने उन्हें बुरी तरह नोच डाला। गंभीर चोटों के चलते बसंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

Comments