Uttarnari header

पुराने कमर्शियल वाहनों को मिली बड़ी राहत, फिटनेस शुल्क पर लगी रोक

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य सरकार ने पुराने (15 वर्ष से अधिक) कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस बढ़ोतरी को फिलहाल रोक दिया है। परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना के मुताबिक, भारत सरकार द्वारा पुराने वाहनों की फिटनेस फीस में किए गए संशोधन को 01 जुलाई 2026 तक स्थगित कर दिया गया है। इस अवधि में फिटनेस फीस पुरानी दरों पर ही ली जाएगी। इसके बाद, बढ़ी हुई फीस ही लागू होगी।सरकार के इस निर्णय से राज्य के हजारों वाहन मालिकों को सीधी राहत मिलेगी।

Comments