Uttarnari header

uttarnari

राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर 10 महिलाओं को वितरित हुई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट

उत्तर नारी डेस्क 


राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के दौरान जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल की गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल को अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में मेयर आरती भंडारी ने 10 पात्र महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की।

मेयर ने इस अवसर पर आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाएं जनहित में अत्यंत उपयोगी हैं और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इनका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण राज्य के सर्वांगीण विकास का आधार है।

कार्यक्रम में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रीना बिंदोला ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और महिलाओं से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं से जुड़कर अपने परिवार और समाज की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाएं। इस अवसर पर सुपरवाइज़र उर्मिला बदाणी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।

Comments