उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तराखण्ड नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में चल रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) और थाना विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। 6 नवम्बर की सुबह टीम ने कालसी क्षेत्र में अभियान चलाते हुए तीन नशा तस्करों को 1.505 किलोग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया। बरामद नशे की कीमत लगभग ₹3 लाख आंकी गई है।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान इस प्रकार है —
1. दिनेश पुत्र भोपालू, निवासी ग्राम जिसऊ घराना, तहसील कालसी, जनपद देहरादून (आयु 26 वर्ष)
2. कुन्दन चौहान पुत्र अमर सिंह, निवासी ग्राम सूर्यो, तहसील कालसी, जनपद देहरादून (आयु 40 वर्ष)
3. पंकज पुत्र सरदार सिंह, निवासी ग्राम सूर्यो, तहसील कालसी, जनपद देहरादून (आयु 25 वर्ष)
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ती चरस लाकर विकासनगर क्षेत्र में ऊँचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे।
बरामदगी:
1.505 किलोग्राम चरस (अनुमानित कीमत ₹3 लाख)



