Uttarnari header

देहरादून : माता-पिता संग स्कूटी से जा रहे बच्चे को हाथी ने सूंड से खींचा, पढ़ें

 उत्तर नारी डेस्क 

हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम में अब ख़बर देहरादून से सामने आ रही है जहां थानों वन रेंज में कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट निवासी एक छठवीं के छात्र को हाथी ने पटक कर मार डाला है। 

जानकारी अनुसार, घटना शाम करीब 4:15 के आसपास की बताई जा रही है। जब कमल थापा और उनकी पत्नी नीलम देहरादून से अपने पुत्र कुणाल थापा (12) को स्कूटी में बीच में बैठकर कालू सिद्ध मंदिर की तरफ आ रहे थे। कालू सिद्ध मंदिर से कुछ दूर पीछे थानो वन रेंज के जंगल में हाथी ने स्कूटी से बीच में बैठे छठवीं कक्षा के छात्र कुणाल थापा को सूंड से नीचे खींचकर पटक कर मार डाला। 

इस दौरान पति-पत्नी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। हालंकि इस के बाद भी हाथी वही खड़ा रहा। जिसके बाद छात्र के पिता कमल थापा ने आग जलाकर किसी तरह हाथी को भगाया। वह अपने पुत्र को लेकर किसी तरह जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे।

जहां डॉक्टरों ने कुणाल थापा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलती ही काफी लोग जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे। घटना से माता-पिता और आस-पड़ोस के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।  

Comments