Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शराब पीकर वाहन चलाने वाले 9 व रैश ड्राइविंग करने वाले 10 चालकों पर शिकंजा कस लगाई लगाम

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा -निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद पौड़ी में पुलिस द्वारा वाहनों की सघनता से चेकिंग करने के साथ ही उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

दैनिक कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा जनपद में यातायात चेकिंग अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए कुल 09 (कोटद्वार-03, यातायात कोटद्वार-03, थलीसैंण-02 व पौड़ी-01) चालकों को ड्रंक एण्ड ड्राइव में पाये जाने पर चालकों के वाहन सीज करने के साथ ही डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त रैश ड्राइविंग में 10 चालकों (कोटद्वार-08, थलीसैंण-01 व यातायात कोटद्वार-01) व ओवर लोडिंग में 06 चालकों (यातायात कोटद्वार-03 व थलीसैंण-03) के विरूद्ध आवश्यक चालानी कार्यवाही की गई।

कुल 175 वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध आवश्यक चालानी कार्यवाही की गई।

Comments