Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : डिजिटल अरेस्ट कर महिला से 10 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

डिजिटल अरेस्ट कर महिला से 10 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में पांच हजार रुपये के इनामी को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला को मोबाइल नेटवर्क कंपनी का अधिकारी बताकर अवैध गतिविधि में संलिप्त होने का डर दिखाकर ठगी की थी।

बता दें, 13 अगस्त को वादनी मजूँ बाला, निवासी सिताबपुर, कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायत दर्ज कराई गई। वादीनी ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि 8 जुलाई को उनके मोबाइल फोन पर WhatsApp के माध्यम से एक अज्ञात कॉल प्राप्त हुई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को “अभिषेक शेख” निवासी कोलाबा, मुंबई बताया। उक्त व्यक्ति ने अपने को एयरटेल कस्टमर सर्विस (Airtel Customer Service) का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके आधार कार्ड अवैध गतिविधि में लिप्त होने के कारण आपके खिलाफ कॉल बॉम्बिंग से संबंधित मुकदमा दर्ज है इस मुकदमें को वह ऑनलाइन समाप्त करवा सकता है, परंतु इसके लिए आपके बैंक खातों व उसमें जमा रकम की जांच की जानी आवश्यक है।                                                                                                               

ठग की बातों में आकर पीड़िता ने अपनी ₹10,00,000/- की एफ.डी. (Fixed Deposit) तोड़कर वह रकम Union Bank, Kotdwar से ठग द्वारा बताए गए खाते संख्या 095427000000162 में ट्रांसफर कर दी। इसके बाद ठग ने कुछ दिनों तक पीड़िता को झूठे आश्वासनों में उलझाए रखा। जब लगातार संपर्क नहीं हुआ और पीड़िता को धोखाधड़ी का आभास हुआ, तो उन्होंने तत्काल कोतवाली कोटद्वार में इसकी सूचना दी। शिकायत के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-202/2025, धारा- 318(4) BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी एवं ठगी का खुलासा करने हेतु तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए। उक्त निर्देशों के अनुपालन में चन्द्रमोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवालके पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम एवं साइबर सर्विलांस टीम गठित की गई। 


पुलिस टीम की सतर्कता और तकनीकी दक्षता से आरोपी तक पहुँची ठोस कड़िया-

गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों, तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल्स, बैंक ट्रांजैक्शन की ट्रेसिंग तथा डिजिटल लोकेशन सर्विलांस के माध्यम से प्रकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ एकत्र की गईं।

पुलिस एवं साइबर सेल कोटद्वार टीम ने लगातार कई दिनों तक गहन पतारसी, तकनीकी निगरानी तथा इंटर-स्टेट कॉर्डिनेशन के माध्यम से साक्ष्य संकलित करते हुए ठगी में संलिप्त नेटवर्क का खुलासा किया। जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि यह एक संगठित साइबर ठगी गैंग है जो “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर देशभर में लोगों को ठगने की गतिविधियों में सक्रिय है। इसी गैंग का एक प्रमुख सदस्य तनवीर अय्यूब अतार, निवासी- महाराष्ट्र (उम्र 50 वर्ष) की संलिप्तता की पुष्टि हुई जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही उक्त प्रकरण में संलिप्त गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा 5,000 रू0/- का ईनाम दिया गया।


अभियुक्त का नाम-पता

 तनवीर अय्यूब अतार (उम्र-50 वर्ष) पुत्र अयूब अत्तार, निवासी- सर्वोदय पथरी पुल, महाराष्ट्र

Comments