Uttarnari header

कोटद्वार : 15 जनवरी से GBS कैंप में शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली

 उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण ख़बर है। आपको बता दें, गढ़वाल राइफल्स जल्द ही गढ़वाल क्षेत्र के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। यह रैली कोटद्वार के GBS कैंप में होगी।

जानकारी अनुसार, अग्निवीर भर्ती रैली का कार्यक्रम अधिसूचित कर दिया गया है। रैली 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक चलेगी। अभ्यर्थी अपने लॉगिन अकाउंट के माध्यम से भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अधिसूचना व एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी समस्या पर उम्मीदवार ARO लैंसडाउन से या हेल्पलाइन नंबर 7456874057 पर संपर्क कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, तीन फोटोकॉपी और सभी मूल दस्तावेजों के साथ सुबह 3 बजे तक रैली स्थल पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। ओटीपी आधारित सत्यापन के लिए आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर साथ लाना जरूरी है।


इन दस्तावेजों का होना अनिवार्य:-

शैक्षिक प्रमाणपत्र


8वीं पास अभ्यर्थियों के लिए DEO द्वारा सत्यापित मार्कशीट व TC


अधिवास/नैटिविटी/स्थायी निवास प्रमाणपत्र


जाति प्रमाणपत्र


धर्म प्रमाणपत्र


पुलिस एवं स्कूल चरित्र प्रमाणपत्र


अविवाहित प्रमाणपत्र


संबंध प्रमाणपत्र


NCC प्रमाणपत्र


खेल प्रमाणपत्र


पैन कार्ड व आधार कार्ड


महत्वपूर्ण: बिना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और मूल दस्तावेजों के किसी भी अभ्यर्थी को रैली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


कोटद्वार : यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 208 चालकों पर कड़ी चालानी कार्यवाही

सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में पुलिस द्वारा वाहनों की सघनता से चेकिंग करने के साथ ही उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।


दैनिक कार्यवाहीः जनपद में यातायात चेकिंग अभियान के दौरानः-

कार्यवाही करते हुए  06 वाहन चालकों (कोटद्वार-03, लक्ष्मणझूला-01, श्रीनगर-01 व कोतवाली पौड़ी-01) को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा, जिस पर चालकों के वाहन सीज कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए।

ओवर स्पीडिंग,रैश ड्राइविंग,ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 208 चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।


पहाड़ की बहादुर महिला ने भालू के हमले को किया नाकाम, घबराकर भागा भालू


उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद ख़बर सुनने को मिल रही है। वहीं अब ख़बर खरोड़ा गांव से है। जहां पशुओं के लिए चारापत्ती लेने जंगल गईं फकीरी देवी पर अचानक भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया। जहां महिला ने हिम्मत दिखते हुए घबराने की बजाय भालू से भिड़ गई और दरांती से वार करना शुरू कर दिया। महिला के हमले से घबराकर भालू भाग खड़ा हुआ। हालांकि भालू के हमले में महिला घायल हो गईं। उन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

जानकारी अनुसार, बीते बृहस्पतिवार को फकीरी देवी छानीधार नामक स्थान के पास चारापत्ती काट रही थीं। अचानक एक भालू वहां आ धमका। उसने महिला पर पंजों से वार करना शुरू कर दिया। महिला ने हिम्मत दिखाई और दरांती लेकर भालू पर टूट पड़ी। दोनों के बीच संघर्ष में भालू भाग खड़ा हुआ। उधर, शोर सुनकर ग्रामीण ग्यारू दत्त डिमरी, सहजराम डिमरी, सजीत डिमरी आदि घटनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने घायल महिला को सीएचसी चकराता पहुंचाया। वहां उपचार और एआरवी लगाने के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई। ग्रामीणों बताया कि फकीरी देवी के पति का निधन हो गया था। उसके बाद से वह खेतीबाड़ी और पशुपालन कर बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं। ग्रामीण महिला के साहस की प्रशंसा कर रहे हैं।


Comments