Uttarnari header

कोटद्वार : ASP द्वारा किया गया थाना सतपुली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 17.11.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह द्वारा थाना सतपुली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा सर्वप्रथम सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात् थाना परिसर का विस्तृत भ्रमण कर लम्बित मुकदमाती वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए क्रमशः शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष एवं सीसीटीएनएस प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे एवं कम्प्यूटर उपकरण का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

निरीक्षण उपरांत समस्त कार्मिकों की गोष्ठी ली गई, जिसमें उन्होंने बाहर से थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता एवं धैर्यपूर्वक सुनने, उनकी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज करने तथा प्रत्येक प्रकरण में त्वरित एवं पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु सख्त निर्देश दिए। साथ ही महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को जनता के प्रति विनम्र व्यवहार, उत्तरदायित्वपूर्ण कार्यशैली के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।

Comments