उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा मा० न्यायालय से प्राप्त गैर-जमानती वारंट (NBW) की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित करते हुए संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोटद्वार से जारी फौजदारी वाद संख्या- 40,41/2022, धारा- 307 आईपीसी एवं धारा- 25 आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियुक्त रोहित नेगी उर्फ चिंटू, निवासी- कोटद्वार को पुलिस टीम द्वारा 27 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता वारंटी
रोहित नेगी उर्फ चिंटू पुत्र रणधीर सिंह नेगी, निवासी- भवानी एन्कलेव नगर कोटद्वार।

