Uttarnari header

गांजा बेचने वाले 2 अभियुक्तों को कोटद्वार पुलिस ने अल्मोड़ा से किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 05.09.2025 को कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा सिद्धबली बैरियर पर चेकिंग के दौरान 50 किलो 19 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने चार अभियुक्तों—इमरान, निवासी- गढ़ी सलेमपुर, मुरादाबाद (उ.प्र.), नवाब अली, निवासी- हकीकतपुर गंगवाली, बिजनौर (उ.प्र.), शहनाज़, निवासी- हकीकतपुर, बिजनौर (उ.प्र.) तथा फातमा खातून, निवासी- स्योहारा,जिला- बिजनौर उत्तर प्रदेश —को मौके पर गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य सामने आया कि बरामद किया गया गांजा वे लोग अल्मोड़ा क्षेत्र से खरीदकर लाए थे जिसमें अभियुक्तों द्वारा दो व्यक्तियों ध्यान सिंह कंडारी, निवासी-लखरकोट, अल्मोड़ा व बीरेन्द्र कुमार, निवासी- गाजर, अल्मोड़ा से गांजा खरीदना बताया गया था। जिस पर इन दोनों नामजद अभियुक्तों को उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त घोषित किया गया था। गहनता से जांच किए जाने पर इन दोनों अभियुक्तों का गांजा बेचने में सलिंपता प्रकट हुई। 

उक्त प्रकरण में विवेचक द्वारा कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही व पुलिस टीम द्वारा लगातार आवश्यक सूचना-संग्रह, सुरागरसी एवं पतारसी की गई। जिसके पश्चात 14 नवंबर को उक्त दोनों वांछित अभियुक्तों को कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा अल्मोड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


नाम पता अभियुक्तगण

1. ध्यानसिंह कंडारी पुत्र हरसिंह निवासी- ग्राम लखरकोट पोस्ट कुलांटेश्वरअल्मोड़ा 

2. बीरेन्द्र कुमार पुत्र धनाराम निवासी- ग्राम गाजर पोस्ट कुलांटेश्वर अल्मोड़ा

Comments