उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के नजीबाबाद रोड पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। आज सोमवार की दोपहर करीब एक बजे कंडारी कॉलोनी नजीबाबाद के सामने नेशनल हाईवे पर एक टैक्सी अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा से टकरा गया और कुछ दूर तक रगड़ते हुए ले गया। इस हादसे में चार लोग घायल हुए है जिनमें से एक महिला के सिर पर ज्यादा चोट आई है। सभी ई रिक्शा सवार घायलों को बेस हॉस्पिटल लाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस कोटद्वार कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैफिक कंट्रोल किया गया। हादसे के बाद कुछ देर तक बड़े वाहनों को भी नजीबाबाद रोड से जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगा दिए गए। जिससे ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सके। जानकारी के मुताबिक घायलों के नाम दीपक, रोहताश, सुषमा और प्रमोद है।

