उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नशे में वाहन चलाने वाले चालकों, रैश ड्राविंग करने, नाबालिग वाहन चालकों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 05.11.2025 को जनपद के सभी थाना/कोतवाली क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के दौरान—
नशे में वाहन चलाने वाले 13 वाहन चालकों (कोटद्वार-09, यातायात कोटद्वार-02 पौड़ी-01 व लक्ष्मणझूला-01) के वाहन सीज किए गए तथा चालकों के डीएल निरस्त किए गए।
खतरनाक तरीके से रैश ड्राइविंग करने वाले 11 वाहन चालकों (कोटद्वार-05, यातायात कोटद्वार-05 व थलीसैंण-01) पर चलाए जाने पर कोटद्वार पुलिस टीम ने वाहनों को सीज कर की आवश्यक वैधानिक कार्यवाही। इस चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 174 चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गई।

.webp)

