उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये हैं।
इसी क्रम में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, लैन्सडाउन, द्वारा निर्गत फौजदारी वाद संख्या-145/2025, धारा- 184/185/202/207 MV Act से संबंधित वारण्टी अभियुक्त नवीन रावत, निवासी बाडियू डेरियाखाल, जो लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी–पतारसी करते हुए आज 15 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारण्टी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
नवीन रावत (उम्र 36 वर्ष) पुत्र हरपाल सिंह निवासी बाडियू डेरियाखाल लैन्सडाउन

