Uttarnari header

uttarnari

राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर अफसर बिटिया कार्यक्रम का आयोजन, बेटियों को दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा

उत्तर नारी डेस्क 

राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत “अफसर बिटिया” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र चन्द्र सिंह एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी थलीसैंण पूजा रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

परियोजना अधिकारी ने अपने संबोधन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए बालिकाओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समान अवसरों के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने छात्राओं से प्रेरणादायक व्याख्यानों के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए और उन्हें अफसर बिटिया बनने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत “बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 15 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में नीलम, सुनैना एवं अंजना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वन विभाग से मधु ढौंडियाल, खेल विभाग से प्रशिक्षक रोशनी रावत, स्वास्थ्य विभाग से ममता जोशी, गृह विभाग (पुलिस) से अमित नेगी व धनपाल, तथा विकासखंड समन्वयक ज्योति ठाकुर सहित बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सांभरी भट्ट, बीना जोशी, बबीता चौहान, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियां उपस्थित रहीं।

Comments