Uttarnari header

uttarnari

बुजुर्ग महिला से पता पूछने के बहाने झपटटा मारकर गले से खींचा मंगलसूत्र, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 10 नवंबर को वादी मनेन्द्र सिंह गुँसाई पुत्र देवेंद्र सिंह गुँसाइर्, निवासी ग्राम मोलधार, नियर गैस एजेन्सी, अठूरवाला, जौलीग्रान्ट, डोईवाला, कोतवाली डोईवाला में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी माताजी से पता पूछने के बहाने उनके गले में पहने सोने के मंगलसूत्र पर झपट्टा मारा, जिससे मंगलसूत्र टूट गया और अभियुक्त मंगलसूत्र के पैंडल खींचकर मौके से भाग गया। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पर तत्काल मु0अ0सं0-290/2025, धारा- 304 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण व घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो को चैक किया गया, साथ ही घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। 

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासो से 11 नवंबर को पुलिस टीम द्वारा जौलीग्रन्ट क्षेत्र में चैकिंग के दौरान स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मनीष पंवार पुत्र पुरण सिंह को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से झपटमारी मे चोरी किया गया मंगलसूत्र का पैडल बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटरसाइकिल को सीज किया गया। 


पूछताछ का विवरण

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पिछले 01 वर्ष से दुबई मे रहकर नौकरी कर रहा था तथा 10 दिन पूर्व ही वह दुबई से वापस आया था, अभियुक्त नशे का आदि है तथा उसके द्वारा अपने नशे की पूर्ति के चलते उक्त उक्त स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।   


विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-  

मनीष पंवार पुत्र पुरण सिंह निवासी-सांकरी कान्हर वाला, भानियावाला, कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र- 25 वर्ष


बरामदगी विवरण

1- मंगल सूत्र का पैंडल ( अनुमानित कीमत लगभग 25 हजार रू0 )

2- मोटरसाइकिल बिना नम्बर की

Comments