उत्तर नारी डेस्क
रात्रि लगभग 02:00 बजे थाना देवप्रयाग को सूचना प्राप्त हुई कि पयाल गाँव के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे खड़ी है, तथा वाहन का चालक मौके पर मौजूद नहीं है। सूचना पर थानाध्यक्ष देवप्रयाग अमरजीत सिंह मय पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुँचकर पाया गया कि वाहन UK07 AT 8978 डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़क किनारे खड़ा है तथा वाहन का दरवाज़ा खुला मिला, वाहन रात्रि में सबदरखाल से देवप्रयाग की तरफ आ रहा था। जिसमें चालक के लापता होने पर यह आशंका बनी कि संभवतः वह अंधेरे में आसपास की खाई या जंगल क्षेत्र में गिर हो सकता है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम एवं SDRF की संयुक्त टीमों द्वारा रात्रि में ही घटनास्थल के आसपास, खाई, झाड़ियों तथा संभावित मार्गों पर व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया। रात्रि का अंधेरा, दुर्गम भू-भाग एवं कठिन परिस्थितियों के बावजूद टीमों द्वारा लगातार तलाशी अभियान संचालित किया गया। लगातार सघन तलाशी के दौरान सुबह पुलिस एवं SDRF टीम को सफलता मिली जब चालक जगदीश भट्ट खाई में घायल अवस्था में मिला। पुलिस व SDRF द्वारा उक्त चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चालक का उपचार जारी है।
नाम पता घायल चालक
जगदीश भट्ट (उम्र 48 वर्ष) पुत्र बद्रीप्रसाद भट्ट ग्राम बाह बाजार देवप्रयाग

