Uttarnari header

उत्तराखण्ड में प्राथमिक शिक्षकों के 1649 पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि बेहद नजदीक, तुरंत करें आवेदन

उत्तर नारी डेस्क  

प्राइमरी टीचर की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए उत्तराखण्ड में 1600 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली हुई हैं। इस भर्ती के लिए उत्तराखण्ड स्कूल शिक्षा विभाग 9 नवंबर से ही आवेदन ले रहा है, फॉर्म भरने की समयसीमा अब जल्द ही समाप्त होने वाली है। ऐसे में तुरंत schooleducation.uk.gov.in की मदद से आवेदन कर लें। आवेदन पत्र आपको ऑफलाइन भेजना होगा।

यह वैकेंसी अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चंपावत, उधम सिंह नगर, देहरादून, नैनीताल सहित अन्य जिलों में है। प्रत्येक जिले की अंतिम तारीख अलग-अलग है, जो 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 के बीच है। आवेदन करने से पहले अपने जिले की लास्ट डेट जरूर चेक करें और फिर आवेदन करें। 


अल्मोड़ा, उत्तरकाशी और पौड़ी में रिक्तियों की संख्या

उत्तराखण्ड के जनपद उत्तरकाशी में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के पदों की कुल संख्या 158 है, जिसमें 90 पद सामान्य रिक्तियों के और 68 पद बैकलॉग के हैं।

वहीं, जनपद अल्मोड़ा में भी सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के लिए कुल रिक्तियां 158 हैं, जिनमें सामान्य रिक्तियां 90 और बैकलॉग के पद 68 हैं।

उत्तराखण्ड के जनपद पौड़ी में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के लिए कुल रिक्तियां 236 हैं। इसमें सामान्य रिक्तियां 201 पद हैं, जिनमें एससी - 39, ओबीसी - 28, EWS - 20, एसटी - 8 और अनारक्षित - 106 पद शामिल हैं, जिनमें से 8 पद दिव्यांगजन के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत आरक्षित हैं। इसके अलावा बैकलॉग में 35 पद हैं, जिनमें एससी - 29 और एसटी - 6 शामिल हैं।



एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इस पोस्ट पर अप्लाई करने वालों के पास डी.एल.एड डिग्री के साथ स्नातक और उत्तराखण्ड टीईटी उत्तीर्ण  डिग्री होनी चाहिए। 


क्या होनी चाहिए उम्र सीमा

इस पोस्ट पर आवेदन के लिए आपकी न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी. अधिकतम आयु में छूट राज्य सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। 


कितना मिलेगा वेतन

उत्तराखण्ड प्राथमिक शिक्षक भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 वेतनमान के तहत ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति माह का वेतन मिलेगा। 



कैसे होगा सेलेक्शन

इस पोस्ट के लिए कोई भी परीक्षा नहीं ली जाएगी। योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। 


किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत 

शैक्षिक प्रमाण पत्र

प्रशिक्षण योग्यता प्रमाणपत्र

टीईटी प्रमाणपत्र

निवास प्रमाण पत्र

फोटोग्राफ और हस्ताक्षर



आवेदन कैसे करें?

- फॉर्म अप्लाई करने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन से 'सहायक अध्यापक प्राथमिक के जनपद स्तर पर चयन हेतु आवेदन पत्र 2025' प्रारूप का प्रिंट आउट निकालना होगा।


- इसमें अपना नाम हिन्दी, अंग्रेजी कैपिटल अक्षरों में लिखें।


- अपनी जन्मतिथि, गृह जनपद का नाम, पता, पत्र व्यवहार, टेलीफोन नंबर, लिंग कोड, आरक्षण कोड, अध्यापक पात्रता परीक्षा और शैक्षिक योग्यता का विवरण हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, प्रशिक्षण वाले कॉलम में विश्वविद्यालय/संस्थान का नाम, परीक्षा का वर्ष, रोल नंबर, पूर्णांक और प्राप्तांक भर दें।


- ये डॉक्यूमेंट संलग्न भी करें। घोषणा पर नाम, पता लिखकर हस्ताक्षर करें।


- आवेदन पत्र को आखिरी तारीख शाम 5 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय में भेज दें। नियत तिथि के बाद पहुंचे आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

Comments