उत्तर नारी डेस्क
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-534 के पैडुल–श्रीनगर खंड के मध्य पौड़ी बाईपास के रूप में प्रस्तावित टनल पर जन परामर्श बैठक अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। घोड़ीखाल (पोर्टल-1) से प्रेमनगर (पोर्टल-2) तक प्रस्तावित 2100 मीटर लम्बी इस टनल पर व्यापार मण्डल पौड़ी सहित सभी हितधारकों ने सहमति व्यक्त की।
बुधवार को आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यह टनल पौड़ी शहर पर भविष्य में बढ़ने वाले वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल ट्रैफिक भार कम होगा, बल्कि पौड़ी शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में आ रही प्रमुख बाधाएँ भी दूर होंगी। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता एनएच लोनिवि श्रीनगर को निर्देश दिए कि प्रस्तावित टनल के दोनों छोरों पर टनल की रूपरेखा को दर्शाते हुए होर्डिंग स्थापित करना सुनिश्चित करें।
अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि श्रीनगर रणबीर सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ते ट्रैफिक और भविष्य की यातायात चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए यह बाईपास टनल प्रस्तावित है। टनल बुआखाल तिराहे के ठीक नीचे लगभग 300 मीटर की गहराई से गुजरेगी, जिससे कम्पन जनित किसी भी क्षति की संभावना नगण्य होगी। उन्होंने कहा कि अंडरग्राउंड टनल निर्माण से सतही पर्यावरणीय क्षति भी न्यूनतम होगी।
उन्होंने जानकारी दी कि हितधारकों द्वारा प्राप्त सुझावों और विभागीय औपचारिकताओं के पूर्ण होने के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। सभी प्रक्रियाएँ समय से पूर्ण होने पर यह परियोजना आगामी लगभग 4 वर्षों में बनकर तैयार हो सकती है।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी, अध्यक्ष व्यापार मण्डल पौड़ी विनय शर्मा, देवेंद्र सिंह, ओम प्रकाश जुगरान, ग्राम सरपंच कण्डारा सावित्री ममगाईं, कंसल्टिंग एजेंसी के प्रतिनिधि वकार आलम सहित विभिन्न विभागों और संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

