Uttarnari header

uttarnari

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखा गया लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण का विषय

 उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ एक अनौपचारिक संवाद का आयोजन 16 नवंबर, रविवार को उत्तराखण्ड निवास, चाणक्यपुरी, दिल्ली में किया गया। इस संवाद में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया था।

इस अवसर पर अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने कोटद्वार और लालढांग क्षेत्र के निवासियों की ओर से लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष मजबूती से रखा। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि क्षेत्र के प्रतिनिधि पूर्व में देहरादून में आपसे मिलने पहुँचे थे, किंतु आपकी व्यस्तता के कारण वह मुलाकात संभव नहीं हो पाई थी।



अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने यह भी बताया कि प्रभावित क्षेत्र के निवासियों ने अब माननीय सर्वोच्च न्यायालय में चल रही जनहित याचिका (PIL) में हस्तक्षेप करने का निर्णय लिया है, ताकि न्यायालय के समक्ष उनकी उपस्थिति दर्ज हो सके और क्षेत्रीय पक्ष को सशक्त बनाया जा सके।

उन्होंने मुख्यमंत्री से विनम्र आग्रह किया कि इस न्यायसंगत उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य सरकार द्वारा हर संभव शासकीय सहयोग और समर्थन प्रदान किया जाए।

अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने विश्वास व्यक्त किया कि क्षेत्रवासियों के सहयोग और राज्य सरकार के समर्थन से कोटद्वार-लालढांग क्षेत्र के लिए न्याय सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Comments