Uttarnari header

uttarnari

ICC महिला वनडे विश्वकप विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रही उत्तराखण्ड की बेटी स्नेहा राणा

 उत्तर नारी डेस्क

2 नवंबर 2025 की रात नवी मुंबई (महाराष्ट्र) में आयोजित आईसीसी महिला वनडे विश्वकप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। आखिर 52 साल का लंबा इंतजार महिला क्रिकेट टीम ने खत्म कर दिया। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत का हिस्सा उत्तराखण्ड की बेटी देहरादून की बेटी स्नेह राणा भी रहीं। पहाड़ो में जन्मी स्नेह युवा क्रिकेट-प्रेमियों के लिए एक प्रेरक बन गई हैं जो छोटे शहरों से आगे बढ़ने के सपने देखते हैं। वहीं, भारत महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम बन गई हैं। इससे पूर्व इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड विश्वकप ट्रॉफी  अपने नाम कर चुकी है।  भारत की विश्वकप जीतने की उम्मीद तभी पक्की हो गई थी जब टीम ने सैमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंद दिया था।

आपको बता दें, उत्तराखण्ड  की बेटी स्नेह राणा दाएँ हाथ से बल्लेबाज़ी करने के साथ एक ऑल-राउंडर हैं। स्नेह फाइनल मुकाबले में प्लेंग 11 में शामिल नहीं थी, पर शुरुआती मैचों में वह टीम का हिस्सा थी। स्नेह का शुरुआती जीवन बेहद कठिनाइयों से गुजरा। उनके पिता एक किसान थे और परिवार आर्थिक रूप से बहुत समृद्ध नहीं था। स्नेह को बचपन से ही क्रिकेट में रुची थी और वो गली के लड़को के साथ क्रिकेट खेलती थी।

स्नेह ने नौ साल की उम्र में स्थानिय क्रिकेट क्लब जॉइन किया और हौसला इतना बुलंद था की रोज़ कई किलोमीटर साइकल चलाकर कोचिंग लेने जाना पड़ता था। स्नेह ने कठिनाइयों से हार नहीं मानी और उनका चयन अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में हो गया। साल 2014 में उन्होंने ODI और 20-20 प्रारूप में भारत के लिए खेलने की शुरुआत की और आज वह महिला विश्व कप विजेता टिम इंडिया का हिस्सा हैं।

बताते चले कि स्नेह राण ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरूआत की थी। वह अब तक 4 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसकी 7 पारियों में 20.95 की औसत से 23 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।  साथ ही बल्लेबाजी में उन्होंने 5 पारियों में 30.25 की औसत से 121 रन भी बना चुकी हैं। इसमें 80 नाबाद रन की पारी एकमात्र अर्धशतक रही है। वह 1 बार शून्य पर भी आउट हुई हैं।


Comments