उत्तर नारी डेस्क
रुद्रपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सिगरेट लाने को लेकर मार-पिटाई हो गयी। दरसल दुकान पर चाउमीन लेने गए बच्चे काे दुकानदार ने सिगरेट लेने भेज दिया। जिसे खोजते हुए मां दुकान पर पहुंची तो बच्चा सिगरेट का डिब्बा लेकर आ रहा था। महिला ने इसका विरोध जताया। आरोप है कि दो भाइयों ने मां-बेटे की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बता दें, गणेश गार्डन नंबर तीन, ट्रांजिट कैंप निवासी सोनू देवी ने थाने में दी तहरीर में कहा कि 14 नवंबर की दोपहर में उनका बेटा चाउमीन लेने के लिए महावीर की दुकान पर गया था। काफी देर बाद भी बेटा घर नहीं लौटा तो वह उसे खोजते हुए महावीर की दुकान पर आ गई थी। उसने दुकानदार से बेटे के बारे में पूछा तो उसने सुमित भगत के साथ जाने की बात कही थी। उसने दुकान पर बेटे का इंतजार किया तो वह सिगरेट का डिब्बा लेकर आ रहा था।
महिला का आरोप है कि उसने दुकानदार से बेटे से सिगरेट मंगाने का विरोध किया था। इस दौरान दो भाई अमित भगत व सुमित ने गालीगलौच की। दोनों ने उसकी और बेटे की पिटाई कर दी। उस पर लात-घूसे बरसाकर बाल पकड़कर घसीटा गया। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों के खिलाफ मारपीट व गालीगलौच की धारा में केस दर्ज किया गया है।
कोटद्वार : घास काट रही महिला पर गुलदार ने किया हमला, घायल
मानव और वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं एक और दुखद खबर सामने आई है। जहां कोटद्वार में पोखड़ा ब्लॉक के घंडियाल गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई है।
जानकारी अनुसार, प्रभा देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ घास काट रही थी। इसी दौरान अचानक गुलदार ने प्रभा देवी पर हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गई। इसी बीच महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार भाग निकला। इससे पूर्व इसी ब्लॉक में पास के बगड़ी गांव में बीती 13 नवंबर को गुलदार वृद्धा रानी देवी को मौत के घाट उतार चुका है। जिस के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
कोटद्वार : यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 208 चालकों पर कड़ी चालानी कार्यवाही
सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में पुलिस द्वारा वाहनों की सघनता से चेकिंग करने के साथ ही उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
दैनिक कार्यवाहीः जनपद में यातायात चेकिंग अभियान के दौरानः-
कार्यवाही करते हुए 06 वाहन चालकों (कोटद्वार-03, लक्ष्मणझूला-01, श्रीनगर-01 व कोतवाली पौड़ी-01) को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा, जिस पर चालकों के वाहन सीज कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए।
ओवर स्पीडिंग,रैश ड्राइविंग,ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 208 चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

.webp)




