Uttarnari header

भालू ने महिला पर किया हमला, हालत गंभीर

 उत्तर नारी डेस्क  

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद ख़बर सुनने को मिल रही है। 

वहीं अब ख़बर पोखरी ब्लॉक से सामने आई है। जहां पाव गांव की 42 वर्षीय रामेश्वरी देवी बुधवार को घास काटने जंगल गई थीं, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटीं तो, परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह जब सर्च अभियान दोबारा शुरू हुआ, तो महिला जंगल में खून से लथपथ, एक पेड़ के सहारे गिरी हुई मिली। 

बताया जा रहा है कि भालू ने उसके चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर बुरी तरह से हमला किया। किसी तरह वह खुद को छुड़ाकर पेड़ के पास छिप गई और पूरी रात वहीं डरी-सहमी पड़ी रही। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को तुरंत पोखरी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई।जिसके बाद महिला को जिला प्रशासन के द्वारा एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेज दिया,वही वन विभाग ने घटना की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने की सलाह दी है।

वहीं, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को भालू प्रभावित क्षेत्रों में भालू के आक्रमण की रोकथाम हेतु तकनीकी टीम सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने रात्रि व प्रातः नियमित गश्त कराने और आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के माध्यम से जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Comments