उत्तर नारी डेस्क
ऑपरेशन सद्भावना भारतीय सेना द्वारा प्रारंभ किया गया एक नागरिक–सैन्य कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य दूरदराज़ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विकास, शिक्षा, आपसी विश्वास और सद्भाव को बढ़ावा देना है। इसी के अंतर्गत गुरूवार को मणिपुर के विभिन्न स्कूलों के 20 छात्र-छात्राओं ने अपने अध्यापकों के साथ आर्मी पब्लिक स्कूल, लैंसडौन का भ्रमण किया।
विद्यालय पहुँचने पर सभी बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके उपरांत प्राचार्य महोदय ने एक प्रस्तुति के माध्यम से विद्यालय की शैक्षिक, सहशैक्षिक एवं आधारभूत सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बच्चों के साथ एक संवादात्मक (इंटरएक्टिव) सत्र आयोजित किया।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, कक्षाओं तथा अन्य प्रमुख शैक्षिक स्थलों का अवलोकन किया। यह अनुभव बच्चों के लिए एक एक्सचेंज प्रोग्राम जैसा सार्थक, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा।
समापन पर प्राचार्य महोदय ने विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, वीएसएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को विभिन्न संस्कृतियों को समझने, नए वातावरण से सीखने और व्यापक दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर प्रदान करते हैं।

