उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर-जमानती वारंटों तथा पैरोल पर रिहा होकर वापस न आने वाले अभियुक्तों की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित करते हुए उनकी शीघ्र गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम मे-
थाना देवप्रयाग पर पंजीकृत मु0अ0सं0–01/2020, धारा-420, 468 भा0द0वि0 एवं 60 आबकारी अधिनियम से संबंधित लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त मुख्तियार सिंह उर्फ गोलू पुत्र गुरदीप सिंह, निवासी- ग्राम मोहवापुर, जिला- पटियाला (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को कोविड-19 महामारी के दौरान पैरोल पर रिहा किया गया था, जिसके पश्चात वह लगातार फरार चल रहा था। थाना देवप्रयाग पुलिस टीम द्वारा सटीक सूचना संकलन एवं सतत प्रयासों के फलस्वरूप अभियुक्त को पटियाला (पंजाब) से गिरफ्तार कर जनपद पौड़ी गढ़वाल लाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

