Uttarnari header

उत्तराखण्ड की भार्गवी रावत ने अफ्रीका में देश के लिए जीते तीन पदक

उत्तर नारी डेस्क 

हल्द्वानी की होनहार बेटी भार्गवी रावत ने दक्षिण अफ्रीका में 7 से 13 दिसंबर तक आयोजित अंडर-15 गर्ल्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन कांस्य पदक जीते। भार्गवी ने बायथलॉन, ट्रायथलॉन और लेज़र रन प्रतियोगिताओं में एक-एक कांस्य पदक हासिल किये। कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, लगन और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाती है।

बता दें, भार्गवी वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा है। उनके पिता दीपक रावत जीआईसी वनभूलपुरा में प्रवक्ता और माता मोनी रावत जीआईसी मोतीनगर में शिक्षिका हैं। पिता दीपक रावत ने बताया कि मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन उत्तराखण्ड के महासचिव दयाल सिंह फर्सवान के मार्गदर्शन में भार्गवी ने यह उपलब्धि हासिल की। 

गौर हो कि भार्गवी अब तक राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 50 से अधिक पदक जीत चुकी हैं। वर्ष 2024 में गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित नेशनल गेम्स में भी उन्होंने तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

Comments