Uttarnari header

उत्तराखण्ड में सूखी ठंड, पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के आसार

 उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में मानसून की बेरुखी फिलहाल बरकरार है, यह सूखी ठंड प्रदेशवासियों को राहत देते हुए दिखाई नहीं दे रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक हिल एरिया में हल्की बारिश की संभावना दिखाई दे रही है। जबकि मैदानी मूल के इलाकों में बारिश की कोई संभावना बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है। 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक चंदर सिंह तोमर ने बताया कि 4 दिसंबर से उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिसमें उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले शामिल हैं। वही क्लाइमेट चेंज का भी बड़ा असर देखने को मिल रहा है, मैदानी क्षेत्रों में जहां तापमान सामान्य बना हुआ है, वहीं हाई  एल्टीट्यूड पर तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 

मौसम विभाग के मुताबिक दर्ज आंकड़ों में मसूरी, मुक्तेश्वर सहित कई क्षेत्रों में सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी हुई है। ब रोज मसूरी में 24.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Comments