उत्तर नारी डेस्क
सोमवार को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर थे। जहां हेलीपैड पर गन्ना मूल्य को लेकर किसानों ने सीएम का आभार जताते हुए उनका स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की किसान हितैषी सरकार है और गन्ने के मूल्य को लेकर किसानों के हितों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी किसानों के हितों में निर्णय लेते रहेंगे। गन्ने का समर्थन मूल्य जहां एक तरफ सरकार के द्वारा घोषित कर दिए गए हैं,और 30 तक की बढ़ोतरी गन्ने के समर्थन मूल्य में की गई हैं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि किसानों की मांग के अनुरूप ही गन्ने के समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है, सरकार हर साल गन्ने के समर्थन मूल्य को बढ़ाने का काम कर रही है, जिससे कि किसानों की आय पर इसका सीधा असर पड़ता है,और गन्ने की खेती को भी बढ़ावा मिले इसी को देखते हुए कीमतें निर्धारित की गयी हैं।
सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हर निर्णय अन्नदाताओं के हितों को ध्यान में रखकर ही लिया जाता है। गन्ना मूल्य वृद्धि सिर्फ मूल्य बढ़ोतरी नहीं, किसानों के सम्मान और हित-सुरक्षा का मजबूत कदम है।”

