उत्तर नारी डेस्क
जनपद के महत्वपूर्ण धार्मिक धाम माँ बुंखाल कालिंका मंदिर तथा श्री सिद्धबली धाम कोटद्वार में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव मेले को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा रणनीति के साथ निरंतर निगरानी एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रूप से लागू किया जा रहा है।
श्रद्धालुओं की भारी संख्या में हो रही आवाजाही को ध्यान में रखते हुए यातायात संचालन, भीड़ नियंत्रण, मार्ग-व्यवस्था, सुरक्षा प्रहर, राहत-सेवा एवं अनुशासन सुनिश्चित कर मेले की गतिविधियों को सुचारू एवं सुरक्षित बनाए रखा गया है।
श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और शांतिपूर्ण वातावरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पौड़ी पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता एवं पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ अपनी ड्यूटियों का निर्वहन कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप यह भव्य धार्मिक आयोजन अत्यंत व्यवस्थित, सुरक्षित और श्रद्धामय वातावरण के बीच निरंतर प्रगति पर है।

