उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड को न जाने किसकी नजर लग गई है। आये दिन बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। इसी क्रम में अब हरिद्वार जिले से ख़बर सामने आयी है। जहां झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के परिवार की तरफ से इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के परिवार की तरफ से झबरेड़ा थाना पुलिस को तहरीर दी गई, जिसमें उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता गन्ना कोल्हू में मजदूरी का काम करते हैं। 14 दिसंबर की रात को पीड़िता के पिता कोल्हू से मजदूरी कर अपने घर लौटे तो उन्होंने अपनी बेटी को आवाज लगाई, लेकिन बेटी घर पर नहीं मिली। इसके बाद पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को इधर-उधर ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
आरोप है कि सुबह के समय कार में सवार होकर चार लोग आए और उनकी बेटी को घर छोड़कर चले गए। तहरीर के अनुसार, उस समय नाबालिग पीड़िता होश में नहीं थी और उसकी तबीयत भी खराब हो गई थी। काफी देर बाद जब पीड़िता होश में आई तो उसने पूरी बात अपने पिता को बताई।
पीड़िता ने बताया कि चार लोगों द्वारा उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया है, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपियों से बात करनी चाही। आरोप है कि आरोपियों ने उल्टे उन्हें ही जान से मारने की धमकी दे दी। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन चल रही है। वहीं झबरेड़ा थाना प्रभारी अजय शाह का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

