Uttarnari header

उत्तराखण्ड के पहाड़ों की सैर पर ऋतिक रोशन, की ट्रेकिंग

उत्तर नारी डेस्क 

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज कल उत्तराखण्ड आए हुए है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरे साझा की हैं। जिसमें वो पहाड़ों में ट्रैकिंग करते नजर आ रहे हैं। फैंस उनकी फोटोज पर काफी प्यार लुटा रहे है।

बता दें, गुरुवार ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर कई खूबसूरत तस्वीरें साझा की, जिनमें हरे-भरे पहाड़, धुंध से ढके रास्ते और शांत परिदृश्य दिखाई दे रहे हैं। सरसों-पीले रंग की जैकेट, टोपी और बैकपैक सहित पूरी ट्रेकिंग किट पहने ऋतिक बेहद सहज और आरामदायक लग रहे थे, जो फिटनेस, रोमांच और प्रकृति की खोज के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है। अभिनेता की इंस्टाग्राम पोस्ट ने तुरंत प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया, जिनमें से कई ने मनमोहक दृश्यों और ऋतिक की शांत, एथलेटिक उपस्थिति की सराहना की। 

ऋतिक रोशन की तस्वीरों की बात करें तो ये ऋषिकेश के आसपास की बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन ने यहां कुछ समय रुककर समय बिताया। इसके साथ ही ऋतिक रोशन ने ट्रेकिंक का आनंद उठाया। इसके बाद ऋतिक रोशन देहरादून के लिए रवाना हुये। इससे पहले उन्होंने संथला देवी मंदिर में भी दर्शन किये। साथ ही उन्होंने यहां अपने प्रशंशकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। इसके बाद वे देहरादून से मुंबई के लिए रवाना हुये।


ऋतिक ने लिखा भावुक कैप्शन

अपनी ट्रेकिंग के अनुभव साझा करते हुए ऋतिक ने लिखा, ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने से मेरे दिल को अजीब-सी खुशी मिलती है। चलो, फिर से उसी राह पर लौटें, जो जमीन मेरे पैरों के नीचे होनी चाहिए थी।” हैशटैग में उन्होंने उत्तराखण्ड लव यू भी डाला है। इन तस्वीरों से साफ है कि एक्टर अपनी इस ट्रिप को खूब एंजॉय कर रहे हैं।

Comments