Uttarnari header

उत्तराखण्ड की ज्योत्सना रावत भारतीय वायुसेना में बनेंगी फ्लाइंग ऑफिसर, ऑल इंडिया में मिली 30वीं रैंक

उत्तर नारी डेस्क 

पिथौरागढ़ जिले की ज्योत्सना रावत भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित हुई हैं। शनिवार को परीक्षा परिणाम जारी हुआ है। ज्योत्सना की इस शानदार उपलब्धि से उनके गांव में खुशी की लहर है। 

बता दें, ज्योत्सना रावत मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग विकासखंड के चौसाला गांव की रहने वाली है। ज्योत्सना की स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार कैंट से और स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से हुई हैं। ज्योत्सना की बड़ी बहन भावना इंफो एज में सर्विस कर रही है। उनका छोटा भाई दीपेश जेएनयू से एमसीए कर रहा है। 

ज्योत्सना ने वायुसेना की एडमिनेस्ट्रेशन ब्रांच में अखिल भारतीय स्तर पर 30वीं रैंक प्राप्त की है। वे अपनी गांव की पहली युवती हैं जो वायु सेना में ऑफिसर बनेंगी। उनका प्रशिक्षण 28 दिसंबर से एअरफोर्स एकेडमी डुंडीगल हैदराबाद में शुरू होगा। उनके परिवार की सैनिक पृष्ठभूमि रही है। उनके दादा गोपाल सिंह, पिता सुंदर सिंह, ताऊ प्रेम सिंह, नाना खुशाल सिंह सैनिक रहे हैं। माता मीना रावत गृहणी हैं। 

बता दें, भारतीय वायु सेना में लड़कियां Flying Branch (Pilot) में शामिल हो सकती हैं। शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो 12वीं गणित और भौतिक विज्ञान में पास होना चाहिए। इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) न्यूनतम 60% अंक. B.E. / B.Tech (किसी भी शाखा में) न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए। वहीं आयु सीमा 20 से 24 वर्ष होना चाहिए। (व्यावसायिक पायलट लाइसेंस-CPL होने पर 26 वर्ष तक छूट)। अभ्यर्थी की न्यूनतम हाइट 162.5 सेमी होनी चाहिए।

Comments