Uttarnari header

कोटद्वार : वाहन चोरी एवं नाबालिग को बहला–फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

विगत 14 अक्टूबर को मो. जैद निवासी–गाड़ीघाट, कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार में उनकी स्कूटी (Activa, संख्या UK15D2338) के दिनांक 13 अक्टूबर को हेरिटेज एकेडमी कोटद्वार से चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई गई। जिस संबंध में थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0–259/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में, दिनांक 29 अक्टूबर को राधा देवी निवासी–गाड़ीघाट द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था कि उनकी नाबालिग पुत्री को रवि नामक युवक कई दिनों से परेशान कर रहा था जो आज उसे बहला–फुसलाकर भगा ले गया है। इस मामले में मु0अ0सं0–265/2025 धारा 137/25 बनाम रवि पंजीकृत किया गया।

विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, पूछताछ एवं सुरागरसी के आधार पर ज्ञात हुआ कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाला एक ही व्यक्ति – रवि उर्फ राकेश, निवासी- औरंगजेबपुर, बिजनौर (उ०प्र०) है। दिनांक 13 नवंबर को पुलिस टीम द्वारा गुमशुदगी प्रकरण में नाबालिग लड़की को हरिद्वार से सकुशल बरामद किया गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा वाहन चोरी व नाबालिग को भगा ले जाने वाले अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश जारी किए गए थे। निर्देशों के अनुपालन में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा सतत निगरानी, CCTV जांच व सर्विलांस के आधार पर अभियुक्त को नगीना तिराहा, बिजनौर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि उसके द्वारा चोरी की गई स्कूटी को रेलवे स्टेशन कोटद्वार के पास खण्डहर में छुपा कर रखा है,अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा स्कूटी UK15D2338 बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


पजीकृत अभियोग

1.मु0अ0सं0–259/2025, धारा- 303(2) BNS

2.मु0अ0सं0–265/2025, धारा-137/25 BNS


बरामदगी

स्कूटी- संख्या UK15D2338

Comments