Uttarnari header

कोटद्वार : PG महाविद्यालय में मनाई गई डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल की जयंती

उत्तर नारी डेस्क 

आज 13 दिसंबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में डॉ० पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल का जयन्ती समारोह मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डी० एस० नेगी ने सर्वप्रथम डॉ० बड़थ्वाल की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की और दीप प्रज्वलित किया। अपने संबोधन में प्रो० नेगी ने कहा कि डॉ० पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल का जीवन प्रेरणा से भरा है, जीवन की विषम परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने हिन्दी साहित्य में जो उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं, अविस्मरणीय हैं।

डॉ० कपिल थपलियाल ने डॉ० पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल का साहित्यिक विमर्श प्रस्तुत किया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Comments