
आज 3 दिसम्बर को एकदांत संस्था द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा एवं मानसिक स्वास्थ्य परामर्श टीसीजी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन डॉ. गौरव जोशी, समाजसेवी डॉ राज कुमार त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
डॉक्टर अनुराधा त्यागी द्वारा बच्चों का पायरीया रोग की जानकारी एवं दांतों की की निशुल्क जांच की गई। सम्मानित अतिथियों द्वारा डॉ राजकुमार त्यागी ने मानसिक रोग एवं बच्चों में हो रहे तनाव को मुक्त करने की रोचक जानकारी साझा की।
समाजसेवी डॉक्टर गौरव जोशी ने बताया इस शिविर के माध्यम से विद्यालय के 100 की संख्या में निशुल्क जांच की गई एवं दवाइयां एवं परामर्श दिया गया। पायरिया मुक्त कोटद्वार का संकल्प लिया गया। आगे भी निशुल्क शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में प्रतिभाग करने वालों में प्रधानाचार्य मिस नीना, अनुराधा उपाध्याय त्यागी, डॉ. राज त्यागी, डॉक्टर गौरव जोशी, लवली मैडम, शिक्षक मनोज धस्माना, अजय खंतवाल, लक्ष्मी रावत आदि मौजूद रहे।
