उत्तर नारी डेस्क
सड़क सुरक्षा एवं आपातकालीन सहायता क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से एआरटीओ कार्यालय कोटद्वार में फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह प्रशिक्षण एसडीआरएफ टीम द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को दुर्घटना स्थल पर प्राथमिक प्रतिक्रिया, प्राथमिक उपचार, सुरक्षित बचाव तकनीक तथा आपात स्थिति में सही कदम उठाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
कार्यक्रम में आरटीओ पौड़ी प्रवर्तन, एआरटीओ कोटद्वार तथा टीटीओ कोटद्वार ने प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा में ऐसी पहल के महत्त्व के बारे में अवगत कराया।
प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों को फर्स्ट-एड किट, सिक बैग और डस्टबिन वितरित किए गए, ताकि वे अपने वाहनों में आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सहायता प्रदान कर सकें।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सड़क सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश सफलतापूर्वक दिया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा टैक्सी, मैक्सी, ऑटो और बस चालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

