Uttarnari header

कोटद्वार : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ

उत्तर नारी डेस्क 


श्री महंत इन्दिरेश की ओर से श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, कोटद्वार में मंगलवार को कैंसर जागरूकता एवम् निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1226 मरीजों ने उठाया लाभ। आयोजित शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने चिकित्सकीय परामर्श दिया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के डॉ शहनवाज ने कैंसर जागरूकता पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। उन्होंने कैंसर से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं को रेखांकित किया। शिविर में कोटद्वार के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गईं।

दिनांक 02 दिसम्बर, 2025 मंगलवार को शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण, विधानसभा अध्यक्ष, उत्तराखण्ड, विशिष्ठ अतिथि श्री शैलेन्द्र सिंह रावत, महापौर, कोटद्वार एवं जिलाध्यक्ष भाजपा राजगौरव नौटियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

मुख्य अतिथि ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने कोटद्वार में कैंप आयोजित कर क्षेत्रवासियों को कैंसर जागरूकता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की और आमजन के लिए कैंप लगाया। उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन महंत देवेन्द्र दास जी महाराज का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की यह पहल् स्वागत योग्य है। इससे पूर्व झंडीचौड़ में आयोजित दिव्यांग बच्चों के बीच लगे शिविर के लिए भी उन्होने आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि वह महाराज जी से भविष्य में महिलाओं के लिए कोटद्वार में स्पेशल शिविर लगाने की मांग करेगी। उन्होने कहा कि कैंसर के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम प्रत्येक स्कूल एवं कॉलेजो में लगातार होने चाहिए। शिविर आयोजित करने के लिए उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन एवम् अस्पताल की पूरी टीम को बधाई दी।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग से डॉ शहनवाज ने कहा कि कैंसर के प्रति समाज के हर वर्ग में जागरूकता बेहद जरूरी है। कैंसर से डरना नहीं लड़ना है। उन्होंने देश के कई राज्यों सहित उत्तराखण्ड को रेखांकित करते हुए कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि कैंसर जागरूकता ही कैंसर से सबसे पहला बचाव है। अपने व्याख्यान में उन्होंने कैंसर के लक्षण, उपचार, आधुनिक तकनीकों एवम् रोकथाम से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की। उन्होने कहा कि व्यक्ति को अपने शरीर का आत्म परीक्षण करना आना चाहिए जिससे कि वह इस बीमारी के प्रति सचेत हो जाए।

मेयर कोटद्वार शैलेन्द्र सिंह रावत ने महंत इन्दिरेश अस्पताल की पूरी टीम का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोटद्वार में समय समय पर इस प्रकार के जनजागरुकता कैंप आयोजित होने चाहिए।

कार्यक्रम में राज गौरव नौटियाल, जिला अध्यक्ष भाजपा, कोटद्वार, ने अपने सम्बोधन में कहा कि कैंसर रोग से बचाव के लिए हमे जागरूक होना पड़ेगा हमे इस पर खुलकर बात करनी पड़ेगी। लोग इस पर बात करने पर हिचकिचाते है जिस कारण यह बीमारी गंभीर स्वरूप ले लेती है। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति भी इसका महत्वपूर्ण कारण है।

मंच संचालन रमा हिंदवाण एवम् सविता डबराल ने किया। शिविर में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, देवी रोड, कोटद्वार, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, लाल पानी, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, कण्वघाटी के छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों, अध्यापकों व स्टाफ ने भी बढ़चढ़ कर भागीदारी की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशक श्री गुरु राम राय कॉलेज कोटद्वार धीरेन्द्र मोहन रतूड़ी, दिनेश नेगी, प्रधानाचार्य, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, देवी रोड, कोटद्वार, विभाकर डबराल, प्रधानाचार्य, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, लाल पानी, प्रवेश कुमार बडोला, प्रधानाचार्य, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, कण्वघाटी, डॉ गिरीश उनियाल, प्राचार्य श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज एवं डॉ० राजकुमार प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज कोटद्वार का विशेष सहयोग रहा।

शिविर में कैसर विशेषज्ञ डॉ शहनवाज, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नितिन बडेवाल, न्यूरोलॉजी विभाग से डॉ० आकांक्षा अग्रवाल, फिजीशियन डॉ प्रांजलि जोशी एवम् डॉ उत्कर्ष रावत, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ० दीक्षा रमोला, शिशु एवम् बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शिप्रा चौहान, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षित गुप्ता, नेत्र रोग विभाग से डॉ शिवानी यादव, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० अभिषेक, मनोचिकित्सक डॉ० नीतू गर्ग, सर्जरी विभाग से डॉ० अंकित सिंह ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों की निःशुल्क ई.सी.जी. जॉच, ब्लड शुगर जाँच एवम् ब्लड प्रैशर जॉच निःशुल्क की गई। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को निःशुल्क दवाईयों भी वितरित की गई। शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के पीआरओ विवेक शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Comments