उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा सट्टे की खाई-बाड़ी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए 16 दिसंबर को आर्मी कैंटीन के पास, आमपड़ाव, कोटद्वार से सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त फकीरा, सुनील कुमार, सतेन्द्र सिंह एवं अमन कुमार के कब्जे से कुल ₹21,350/- नगद, सट्टा गत्ता पर्चियां एवं पेन बरामद किए गए। उक्त संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण एवं बरामदगी विवरण:
1. फकीरा, उम्र 49 वर्ष, निवासी इन्द्रा नगर, आमपड़ाव, कोटद्वार
बरामदगी: 01 पेन, सट्टा गत्ता डायरी, नगद ₹7,210/-
2. सुनील कुमार, उम्र 27 वर्ष, निवासी नारायणपुर टाड़ा, पोस्ट मोहडपुर, थाना मडावली, जनपद बिजनौर (उ0प्र0)
बरामदगी: 01 पेन, सट्टा गत्ता डायरी, नगद ₹5,350/-
3. सतेन्द्र सिंह, उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम सलिगा, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल
बरामदगी: 01 पेन, सट्टा गत्ता डायरी, नगद ₹4,900/-
4. अमन कुमार, उम्र 26 वर्ष, निवासी आमपड़ाव, इन्द्रा नगर, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल
बरामदगी: 01 पेन, सट्टा गत्ता डायरी, नगद ₹3,890/-
पौड़ी पुलिस द्वारा अवैध सट्टा एवं जुआ गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील है कि ऐसे अवैध कार्यों से दूर रहें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।

